संभल: आश्रम पद्धति विद्यालय के 43 छात्रों की आंखों में संक्रमण
कई ग्रामीण भी आंख में संक्रमण की बीमारी से पीड़ित,आंखें लाल हो जाने के साथ ही सूजन व निकल रहे आंसू
संभल/सौंधन, अमृत विचार। सौंधन व आसपास इलाके में सैंकड़ों लोग आंख में संक्रमण की बीमारी से पीड़ित हैं। इसी इलाके के सिंहावली गांव में बने आश्रम पद्धति विद्यालय के 43 छात्र भी इस बीमारी की चपेट में हैं। आंख लाल होने के साथ ही आंख में सूजन,खुजली व आंसू निकलने से लोग परेशान हैं।
पंवासा विकास खंड के सौंधन में 50 से ज्यादा लोगों की आंखे संक्रमण की वजह से लाल हो गई हैं। वहीं आसपास क्षेत्र के सिंहावली, गौहत, खरसपा, नारंगपुर व बागड़पुर आदि गांव में भी इस बीमारी का प्रकोप है और तमाम लोग इसकी चपेट में हैं। आंख के संक्रमण की बीमारी की चपेट में बड़ों से ज्यादा बच्चे व महिलाएं हैं।
बीमारी से परेशान लोग इलाज के लिए झोलाछापों का सहारा ले रहे हैं। सौंधन गांव के योगेश गर्ग के घर में परिजन इस बीमारी की चपेट में हैं। वहीं बबलू, बिलाल, शिवम, दिलशाद, उमर व आकिल सहित तमाम लोग इसकी चपेट में हैं। लोगों ने बताया कि करीब पांच दिन से आंख में खुजली, लाली, सूजन,दर्द व आंखों में पानी आने की समस्या है। कई लोगों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आंखों की यह बीमारी फैलती जा रही है।
छात्रों में यह बीमारी बढ़ती चली गई
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम विद्यालय सिहावली में 5 दिन पहले 23 छात्रों की आंखों में लाली, सूजन खुजली होने से अन्य छात्रों में यह बीमारी बढ़ती चली गई। 43 छात्रों की आंखों में सूजन व खुजली होने से आंखें लाल होने लगीं। प्रधानाचार्य यशपाल श्रीवास्तव ने सौंधन में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सभी बच्चों ड्रॉप दिलाई । सभी छात्र दवाई के बाद छुट्टी लेकर घर चले गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी छात्र अब स्कूल आ रहे हैं। छात्रों की आंखों में लाली सूजन खुजली हो रही थी।
ये भी पढ़ें:- संभल: बाजार में सास को चकमा देकर गायब हुई विवाहिता
