अमरोहा: मृतक के परिजनों ने लिंक मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम, जानिए वजह
कार्रवाई के आश्वासन पर माने, तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, विद्युत प्रवाहित तारों की चपेट में आकर किसान की मौत का मामला
लिंक मार्ग पर शव रखकर जाम लगाते ग्रामीण
अमरोहा/ हसनपुर, अमृत विचार। छुट्टा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ लगाए गए विद्युत प्रवाहित तारों की चपेट में आकर किसान की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने लिंक मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया तो ग्रामीण मार्ग से हट गए। मृतक के भाई की तहरीर पर खेत स्वामी सहित उसके दो पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव घंसूरपुर निवासी सुनील (30) पुत्र सीताराम रविवार दोपहर अपने खेत में मेंथा की कटाई कर रहा था। प्यास लगने पर वह पानी पीने नजदीकी गांव शाहपुर कला निवासी किसान श्याम करन पुत्र नंदराम के नलकूप की ओर चल दिया। जैसे ही वह खेत पर पहुंचा तो चारों तरफ लगे कंटीले तारों में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर सुनील गंभीर रूप से झुलस गया। उसे निजी चिकित्सक को दिखाया, वहां सुनील को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर लौट रहे परिजनों ने घंसूरपुर लिंक मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।
मृतक किसान के परिजनों का आरोप था कि खेत स्वामी श्याम करन की लापरवाही के चलते किसान की मौत हुई है। उन्होंने किसान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लिंक मार्ग पर जाम लगाने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों से वार्ता कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र बालियान के कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण मार्ग से हट गए। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया मृतक के भाई की तहरीर पर खेत स्वामी श्याम करन पुत्र नंदराम व उसके दोनों पुत्र नेपाल व नंदन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर, ग्रामीण खेत मालिक को एक जनप्रतिनिधि का करीबी बता रहे हैं।
प्रतिबंध के बाद भी खेत पर लगे हैं कटीले तार
हसनपुर, अमृत विचार : प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी किसानों ने खेतों के चारों ओर छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए कटीले तार लगा रहे हैं। इसे प्रशासन की लापरवाही माने या शासन के निर्देशों की अवहेलना।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमाघर की गिरी दीवार, दो मजदूरों की मौत...सीएम योगी ने जताया शोक
