अमरोहा: खादर क्षेत्र में कम हुआ पानी, दुश्वारी बरकरार... बिजनौर बैराज से छोड़ा गया 65,000 क्यूसेक पानी
तिगरी में गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर घटा
अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। बिजनौर बैराज से सोमवार को 65,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद तिगरी में गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को गंगा का गेज 200.80 मीटर था, जबकि सोमवार को 200.70 मीटर रहा।
बिजनौर बैराज से पिछले कई दिनों से जलस्तर में उतार चढ़ाव देखने को रहा है। बैराज से कम मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से तिगरी में गंगा के जलस्तर में गिरावट दर्ज हो रही है। ऐसे में खादर क्षेत्र के गांवों में भी पानी उतरने लगा है। बता दें कि खादर क्षेत्र में दर्जनभर गांव बाढ़ की दुश्वारियों से घिरे हुए हैं। गांवों की सड़कों पर पानी भरा है। फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं।
पशुओं के लिए चारे का भी संकट है। वहीं ऐसी स्थिति में खादर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था। वहां से अब पानी की मात्रा कम होने लगी है। दरअसल, पहाड़ी इलाकों में बारिश ने होने के चलते बिजनौर बैराज से कम मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। रविवार को भी एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। जो खादर क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए राहत की बात है। बता दें कि बाढ़ खादर क्षेत्र के गांवों के लिए हर बार तबाही का मंजर लेकर आती है।
सबसे ज्यादा अधिक दिक्कत टापू पर बसे गांवों के ग्रामीणों के सामने आती है। ग्रामीणों के खेतों में दो से तीन फीट पानी भर जाता है। जो आज के समय में भी भरा हुआ है। खेतों में पानी भर जाने से गन्ने और धान की पछेती फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है। दारानगर गांव निवासी मंगत सिंह, चकनवाला निवासी महाश्य जयचंद सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि लौकी, तोरई, लोबिया व गन्ने की फसल को खासा नुकसान हुआ है। फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है। दोबारा पानी भर जाने से फसल को और नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: मृतक के परिजनों ने लिंक मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम, जानिए वजह
