नैनीताल के जंगल में मिले 1000 और 500 के नोट, पुलिस जुटी जांच में
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल के हिमालय दर्शन के पास जंगल में चलन से बाहर हो चुके 1000 और 500 के नोट बिखरे मिले हैं। नोटों के इस तरह पाए जाने के बाद अब क्षेत्र में यह बात खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। फिलहाल पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। दरअसल इस क्षेत्र में निवासरत एक परिवार का पालतू कुत्ता घर से गायब हो गया, जिसकी खोजबीन में कुछ लोग जंगल में गए।
जहां उन्हें जंगल में 1000 और 500 के नोट फैले दिखे, युवाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने इन नोटों को एकत्र किया। नैनीताल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
