मैं आजम खान के पास गई थी...मुझे लात मारकर निकाला था, जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच
रामपुर, अमृत विचार। पिछले कई दिनों से एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला पत्रकारों से आजम खां के खिलाफ टिप्पणी कर रही है।
महिला का कहना है कि मैं आजम खान के पास गई थी गिड़गिड़ाते हुए आजम खां ने मुझे लात मार कर निकाला था। आई हेट यू आजम खां, आज ऊपर वाले ने दिखा दिया। तू कोर्ट में लाइन लगकर गया। मुझे बहुत खुशी हुई। क्योंकि तूने एक महिला की फरियाद नहीं सुनी थी। योगी आदित्यनाथ सर को सैल्यूट है। बीजेपी सरकार जिगर रखती है जिगर।
मैं आजम खान के पास गई थी...मुझे लात मारकर निकाला था, जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच@ByAzamkhan@samajwadiparty@BJP4UP#rampurnews #rampurnews pic.twitter.com/EYfNx5k9ji
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 25, 2023
ये भी पढ़ें : पानी शुद्ध करने के लिए अब प्यूरीफायर की नहीं पड़ेगी जरूरत, 5 साल की मेहनत के बाद रामपुर के प्रोफेसर ने की खोज, जानिए...
