सुलतानपुर : घर में सो रही महिला पीआरडी को सिपाही ने दबोचा, गुहार पर दौड़े ग्रामीणों ने बचाई इज्जत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सुलतानपुर । दोस्तपुर थाने का एक सिपाही का विभाग को कलंकित करने वाला कारनामा सामने आया हैं। थाने पर ही तैनात एक महिला पीआरडी को उसके घर पर ही सोमवार की आधी रात पहुंचे सिपाही ने दबोच लिया। किसी तरह सिपाही की चंगुल से भागी महिला ने बाहर से दरवाजा बंद कर ग्रामीणों को बुला लिया। ग्रामीणों ने सिपाही की धुनाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया।

मंगलवार को सीओ कादीपुर शिवम मिश्र सिपाही और महिला का बयान दर्ज किया है। सिपाही को लाइन हाजिर करने के लिए एसपी को पत्र लिखा है। महिला पीआरडी जवान की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि वह दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर पर सोमवार की रात सो रही थी। रात करीब 12 बजे डायल 112 के सिपाही संदीप सिंह ड्यूटी से विरत सादी वर्दी में आ धमके और उसे दबोच लिया।

विरोध करने पर विभागीय रिवाल्वर दिखाकर धौंस दिखाने लगा। किसी तरह सिपाही की चगुल से निकलकर वह बाहर भागी और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने सिपाही की पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाने के एसआई अनिल अवस्थी दरवाजा खुलवाया और आरोपित सिपाही संदीप सिंह को रिवाल्वर के साथ पकड़ लिया। सिपाही की बाइक भी पीआरडी जवान के दरवाजे से बरामद की गई है।

सीओ शिवम मिश्र ने बताया कि प्रकरण में सिपाही व महिला पीआरडी का बयान दर्ज किया गया है। सिपाही को लाइन हाजिर करने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कई घंटों तक चला मैनेज का खेल

विभागीय सूत्रों की मानें तो आरोपित सिपाही को बचाने और विभाग की साख बचाने के लिए घंटों मैनेज का खेल किया गया। बहरहाल बड़ी संख्या में ग्रामीणों की जानकारी होने व प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारी बैक फुट पर आए। मामले में सिपाही को लाइन हाजिर करने समेत अन्य कार्रवाई में विभाग जुटा है। एसपी सोमेन वर्मा से बात करने की कोशिश की गई तो उनके पीआरओ ने बताया कि मीटिंग चल रही है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : आरएएफ ने 2500 पौधे लगाकर लोगों को प्रयावरण का दिया संदेश

संबंधित समाचार