प्रयागराज में घर के सामने ताजिया रखने पर दो समुदायों में विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। गंगानगर के फूलपुर अंतर्गत बाबूगंज के जाफरपुर में मंगलवार एक घर के सामने ताजिया रखने को लेकर दो पक्षों विवाद शुरु हो गया। मौके पर तनाव की स्थिती पैदा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराने का प्रयास किया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के आने के बाद जब मामला तूल पकड़ने लगा। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व एसीपी ने विवाद को सुलझा दिया।

गंगानगर की फूलपुर कोतवाली अंतर्गत बाबूगंज बाजार के जाफरपुर के रहने वाले भरतलाल के घर के सामने उनकी जमीन पर कई वर्षों से ताजिया रखा जा रहा है। इस वर्ष भी ताजियादारों ने उसी जमीन पर अपना ताजिया रख दिया तो भरतलाल ने विरोध शुरु कर दिया। भरतलाल ने कहा कि जमीन पहले खाली पड़ी थी, तब तक कोई परेशानी नहीं थी लेकिन अब उसने उस जमीन पर मकान बना है। इसलिए यहां ताजिया नहीं रखा जा सकता है। बस इसी बात को लेकर दोनो समुदायो के बीच कहासुनी और विवाद शुरु हो गया। जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच और हंगामा शुरु हो गया। 

बजरंग दल के जिला संयोजक शांतनु तिवारी के साथ तमाम लोगो के साथ फूलपुर कोतवाली पहुंच गए। थोड़ी ही देर में दूसरे पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंच गये। फूलपुर थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने आला अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत करा दिया। मौके पर एसडीएम फूलपुर सौरभ भट्ट और एसीपी मनोज कुमार ने पहुंचकर पंचायत कराई। जिसमे लिखित तौर पर कहा गया कि इस बार ताज़िया भरत लाल की जमीन पर रखी जाएगी। अगले बार से इसकी व्यवस्था पहले से किया जाएगा। निर्णय होने के बाद दोनो पक्ष क्व लोग शांत हो गये।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : खतरे के निशान से 60 सेमी. दूर सरयू का जलस्तर, लगाए गए चेतावनी बोर्ड

संबंधित समाचार