रायबरेली: सवा कुंटल टमाटर लेकर ऑटो रिक्शा चालक हुआ रफूचक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

महिला सब्जी व्यापारियों के साथ की गई टप्पेबाजी 

अमृत विचार, रायबरेली। नया कीर्तिमान बना रहा टमाटर लोगों की थाली से गायब हो गया है तो वहीं टमाटर चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया मिम्स के बाद टमाटर पर चोरों और टप्पेबाजों की नजर लग गई है। रायबरेली में भी एक ऐसी टप्पेबाजी हुई जिसे सुनकर सभी चौंक जाएंगे। रोज की तरह एक महिला सब्जी विक्रेता ऑटो रिक्शा से टमाटर लेकर आ रही तभी महिला को चकमा देकर रिक्शा चालक सवा कुंटल के टमाटर लेकर फरार हो गया। टमाटर की कुल कीमत 14 हजार रुपये बताई जा रही है।

मामला रायबरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रतापुर की है। यहा की रहने वाली महिला सब्जी व्यापारी माया और उर्मिला रोज की तरह रतापुर गल्ला मंडी से 14 हजार रुपये  के सवा क्विंटल टमाटर खरीद कर अपनी दुकान ले जा रही थीं। ई-रिक्शा चालक इन महिलाओं को चकमा देकर टमाटर की गठरी इनकी दुकान न ले जाकर रफूचक्कर हो गया। माया और उर्मिला ने बताया कि लगभग 14000 रुपए की कीमत के लगभग सवा कुंटल टमाटर खरीद कर लेकर जा रही थी। तभी किराया देने के लिए रुकी तो मौका पाकर चकमा देते हुए रिक्शा चालक टमाटर लेकर फरार हो गया।

दोनों महिलाओं ने काफी देर तक रिक्शा चालक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला तो थक-हार कर वापस लौट आईं। पीड़ितों का कहना है कि मामले का शिकायती पत्र दिया जाएगा। ऑटो चालक को पकड़ कर कार्यवाही की जा सके और उसके टमाटर उसे वापस मिल सके। घटना के बाद माया और उर्मिला काफी परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है 14000 रुपये की भरपाई अब कैसे की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- रायबरेली: प्लॉस्टिक के कचरे से बनेंगी सड़क, मैनेजमेंट यूनिट हो रही तैयार

संबंधित समाचार