बहराइच : किशोरी को चोरी के आरोप में बांधकर पीटने वाले दंपति को जेल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

क्षुब्ध किशोरी ने कर ली थी आत्महत्या

बहराइच, अमृत विचार। हुजूरपुर के पुरैनी गांव में एक युवक मोबाइल चोरी के शक में किशोरी को घर पर बुलाकर पूछताछ करता था। इसके बाद उसे खंभे से बांधकर मोबाइल चोरी का जुर्म कबूल करने के लिए पिटाई करता था। इससे क्षुब्ध किशोरी ने दो दिन पूर्व फंदा लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने दंपति के विरुद्ध केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी गांव निवासी वाहिद विकलांग है। वाहिद के पड़ोसी एक व्यक्ति का मोबाइल सात दिन पूर्व चोरी हो गया था। जिसका आरोप पड़ोसी वाहिद की 16 वर्षीय बेटी रहनुमा पर लगा रहा था। रहनुमा के मामा मुनव्वर का कहना है कि भांजी को पड़ोसी अपने घर बुलाता था इसके बाद उससे मोबाइल चोरी का जुर्म स्वीकार करने के लिए रस्सी से बांधकर पिटाई करता था। यह सिलसिला तीन दिनों तक लगातार जारी रहा। पिटाई के बाद भी रहनुमा को दबंगों ने नहीं बख्शा। पिटाई और चोरी के आरोप से क्षुब्ध रहनुमा ने सोमवार को घर में फंदा लगाकर जान दे दी। 

इसकी जानकारी जब गांव में हुई तो सभी नाराज हो गए सभी ने पुलिस को सूचना देने और दबंगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। जिस पर मामा मुनव्वर ने हुजूरपुर थाने में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दंपति बादुद्दीन पुत्र छंगा और पत्नी सन्नो के विरुद्ध सुसाइड के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर किया गया। उप निरीक्षक रवि कुमार यादव, सूरज कुमार और महिला आरक्षी दिव्या गुप्ता की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें -ज्ञानवापी मामला : मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

संबंधित समाचार