रुद्रपुर: पारिवारिक कलह के कारण दारोगा ने गटका जहर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पारिवारिक कलह के चलते यातायात पुलिस में तैनात दारोगा ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर दारोगा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालात स्थिर बनी हुई है। वहीं सूचना मिलने पर आला अधिकारियों ने दारोगा का हालचाल जाना। 

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर यातायात पुलिस में तैनात दरोगा धनपाल परिवार के साथ मलिक कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर परिवार में कहासुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर दारोगा ने घर में रखा घातक जहरीला पदार्थ गटक लिया।

थोड़ी देर बाद दारोगा की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें आनन-फानन में रामपुर हाईवे के निजी अस्पताल ले गए। जहां दारोगा की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं दरोगा के खुदकुशी करने के प्रयास की खबर मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ यातायात तपेश कुमार, यातायात निरीक्षक विक्रम सिंह सहित अधिकारियों ने दारोगा का हालचाल जाना। यातायात सीओ तपेश कुमार ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते दारोगा के खुदकुशी की बात सामने आई है। फिलहाल दारोगा खतरे से बाहर हैं। 

संबंधित समाचार