UP Madarsa Board Result 2023: मदरसा शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुंशी व मौलवी, आलिम, कामिल, फाजिल का परिणाम किया जारी

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड 2023 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। हर बोर्ड की तरह मदरसा बोर्ड में भी छात्राओं ने बाजी मारी है और छात्रों के मुकाबले छात्राएं ज्यादा संख्या में पास हुई हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने मदरसा बोर्ड परीक्षा 2023 के नतीजों को जारी किया है। जिनमें 84.48 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। वहीं परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड को आधिकारिक वेबसाइट https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर देख सकते हैं।

बता दें कि मुंशी व मौलवी (हाई स्कूल) में भदोही के मोहम्मद नाजिल, आलिम (इंटरमीडिएट) में चांदनी बानो, कामिल (स्नातक) में रुकैय्या बेबी और फाजिल (परा स्नातक) में फरहा नाज ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद, रजिस्ट्रार डॉ प्रियंका अवस्थी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 

बता दें कि मुंशी व मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल और फाजिल 2023 की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 539 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई थी। परीक्षा में कुल 1 लाख 69 हजार 796 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें 1 लाख 9 हजार 527 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पास हुए परीक्षार्थियों में 54 हजार 481 छात्र (98.54 प्रतिशत) और  55 हजार 046 (87.22 प्रतिशत) छात्रायें है। 

रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

Click Now for UP Madarsa Board Result 2023

madarsa

रिजल्ट घोषित होने के बाद मुंशी व मौलवी (सेकेण्डरी) परीक्षा में भदोही के मोहम्मद नाजिल मदरसा तालीमुल जदीद नूरखानपुर ने पहला, सीतापुर के  गोहम्मद मोईन, मदरसा जामिया जिकरा ने दूसरा और सीतापुर के मोहम्मद इरफान, मदरसा जामिया जिकरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) परीक्षा में फर्रुखाबाद की चाँदनी बानों, मदरसा उस्मान अहमद पब्लिक स्कूल ने पहला, सीतापुर की सादिया फातिमा, मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद ने दूसरा और सीतापुर के मोहम्मद उजैर, मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

वहीं कामिल परीक्षा में वाराणसी की रुकैय्या बेबी, मदरसा मजहरूल उलूम ने पहला, सीतापुर की हादिया खातून, मदरसा जामिया जिकरा निस्वां ने दूसरा और  मुरादाबाद के मोहम्मद हुसैल, मदरसा दर्सगाह आलिया इस्लामिया शरीफ नगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा फाजिल परीक्षा में कानपुर नगर की फरहा नाज, मदरसा सिद्दीकिया निस्वां स्कूल ने पहला, कानपुर नगर की वारिशा नाज, मदरसा सिद्दीकिया निस्वां स्कूल ने दूसरा और सिद्वार्थनगर के वसीम अहमद, मदरसा दारूल हुदा युसूफपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटाप

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने बोर्ड परीक्षा में पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारी सरकार की मूल नीति ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास‘‘ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा ‘‘एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटाप‘‘ से अल्पसंख्यकों में एक नये मनोबल, चेतना और विश्वास का संचार हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के सशक्तिकरण की आधार नीति को धरातल पर लाने का कार्य लगातार कर रही हैं। समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे बुनियादी चीज है। हम पूरी तरह से मदरसों की शिक्षा की बेहतरी के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं।

देखें टॉप 10 परीक्षार्थियों की सूची

Munshi Top 10 Topper
टॉप 10 मुंशी व मौलवी परीक्षार्थी

 

Aalim Top 10 Topper
टॉप 10 आलिम परीक्षार्थी

 

kamil Top 10 Topper
टॉप 10 कामिल परीक्षार्थी

 

Fazil Top 10 Topper
टॉप 10 फाजिल परीक्षार्थी

 

ये भी पढ़ें:- UP Madarsa Board Result 2023: कल जारी होगा मदरसा शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परीक्षाफल

संबंधित समाचार