UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में बरेली मंडल से 47 उद्यमी लेंगे भाग, ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली। ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो में बरेली मंडल से 47 उद्यमी हिस्सा लेंगे। संयुक्त आयुक्त उद्योग बरेली सर्वेश शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होगा।

यह प्रदेश के लिए गौरवशाली मौका होगा कि इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित एक्सपो मार्ट में विभिन्न सेक्टरों से उद्यमी शिल्पी और निर्यातक भाग लेंगे। एक्सपो मार्ट में हस्तशिल्प, जरी जरदोजी, बांस, बेंत और बांसुरी आदि उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे।

एक्सपो मार्ट में जलकुंभी से बरेली में बन रहे उत्पाद आकर्षण केंद्र होगा। उद्योग विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में बरेली मंडल से 47 स्टाल लगाए जाएंगे। इसमें ओडीओपी के 13 और एमएसएमई आठ स्टाल रहेंगे, इसके अलावा हर जिले से दो-दो महिला उद्यमी भी भाग लेंगी।

ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले मेगा शो और उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए देश-विदेश से उद्यमी और कारोबारी आमंत्रित किए जा रहे हैं। श्री शुक्ला ने बताया कि एक्सपो मार्ट में बरेली मंडल से निर्यातक भी पहुंचेंगे।

इनकी सूची तैयार कर ली गई है। उनके पंजीकरण किए जा रहे हैं। बरेली मंडल में 31 जुलाई तक ट्रेड शो में भाग लेने के लिये उद्यमियों से आवेदन मांगे गए हैं। ओडीओपी में बरेली से 10, पीलीभीत से एक, शाहजहांपुर से दो और बदायूं से एक उत्पाद स्टॉल लगाने की सहमति मिल गई है। 

 
 

संबंधित समाचार