बरेली: CUGL गैस की सप्लाई बंद, बगैर ब्रेक फास्ट और लंच बॉक्स के जाना पड़ा ऑफिस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शहर में सीवर लाइन डालने के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई बंद 

बरेली, अमृत विचार। बरेली शहर के कई इलाके में आज सुबह से अचानक पाइप लाइन से गैस की संप्लाई बंद होने से सीयूजीएल के अफसरों में हड़कंप मच गया है। वहीं घरों में चूल्हे न चलने से रसोई ठप हो गई है। इसको लेकर गैस उपभोक्ताओं ने सीयूजीएल के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं होने पर लोगों को बगैर नाश्ता किए ही ऑफिस जाना पड़ा। जिससे लोगों के घरों में रसोइयां सूनी पड़ी हुई हैं। 

दरअसल, स्मार्ट सिटी के राजेंद्र नगर, सुरेश शर्मा नगर, पीलीभीत बाईपास, सौ फुटा रोड, जनकपुरी, एकता नगर, गुलमोहर पार्क, आईवीआरआई रोड समेत कई कॉलोनियों में पाइप लाइन से आने वाली गैस की सप्लाई आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे बंद हो गई। इसको लेकर उपभोक्ताओं ने एक-दूसरे और कॉलोनी में मिलने वालों को कॉल कर गैस सप्लाई को लेकर जानकारी ली। जिसमें पता चला कि कई कॉलोनियों में गैस की सप्लाई बाधित हुई है। इसके बाद लोगों ने सीयूजीएल के ऑफिस में फोन किया गया, लेकिन किसी अधिकारी ने कॉल ही रिसीव नहीं की। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 

वहीं में चूल्हे नहीं जलने की वजह से लोगों को बिना ब्रेकफास्ट और बगैर लंच बॉक्स के ही ऑफिस के लिए निकलना पड़ा। वहीं कुछ घरों में जैसे-तैसे स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए नाश्ता तैयार हो पाया। लेकिन इसके बाद घरों में चूल्हे नहीं जले। लोगों को दोपहर के खाने की बाहर से व्यवस्था करनी पड़ी है। वहीं गैस सप्लाई बाधित होने की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आए सीयूजीएल के अफसरों में हड़कंप गया।

 इसके साथ ही सीयूजीएल के अधिकारी और कर्मचारी गैस सप्लाई बहाल करने में जुट गए। जिसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक पाइप लाइन से गैस की सप्लाई सुचारू की जा सकी। आपको बताते चलें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक साथ में शहर की कई कॉलोनियों में गैस सप्लाई पूरी तरह से पर प्रभावित हुई हो। वहीं इसको लेकर सीयूजीएल के सुमित यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सुरेश शर्मा नगर के पास पीलीभीत हाइवे पर सीवर लाइन डाले जाने के दौरान गैस की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके चलते गैस की सप्लाई बाधित हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलने पर कुछ घंटों की मशक्कत के बाद गैस की सप्लाई सुचारू कर दी गई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: विधायक जी! किसका इंतजार है... खोलिए मुट्ठी

 

संबंधित समाचार