अयोध्या: जनसमस्याओं को लेकर सपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी ने अब जन समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन शुरू किया है। जिले और नगर की विभिन्न समस्याओं पर गुरुवार को मुखर हुए सपाईयों ने जिलाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि मोहर्रम चल रहा है और वोल्टेज बेहद खराब चल रहा है। पानी भी नहीं मिल रहा है। ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सड़कों के किनारे डाली गई पाइपों को लेकर तमाम समस्याएं हुईं हैं। जिससे ग्रामीणों को बहुत असुविधा हो रही है। 

तारुन बीकापुर आगा गंज पिपरी से पिछौरा चौराहे तक तीन किलोमीटर तक जर्जर मार्ग बेहद परेशानियों का सबब बना हुआ है। इसके अलावा पूरे शहर को निर्माण कार्य के लिए इस तरह ब्लॉक किया गया है कि लोगों का आना-जाना दूभर हो चला है। नगर में तमाम विकास कार्यों को इन त्योहारों से पहले पूरा कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि महानगर में ग्रामीण अंचल के 41 ग्राम सभा जुड़ी हैं। 

उनका बिजली का बिल शहरी बिल के रूप में लिया जा रहा है लेकिन बिजली ग्रामीण अंचल की सप्लाई के रूप में की जा रही है। सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति भी नहीं मिल रही है। प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया डीएम ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया है। जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल, ओपी पासवान, अंसार अहमद, राकेश चौरसिया, विशाल यादव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-आजमगढ़: कांग्रेस का तंज- नौ वर्ष में भाजपा ने बढ़ाई महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार

संबंधित समाचार