संभल: रेलवे क्रासिंग पर करंट से झुलसे चार अलमदार, सिरसी-बिलारी मार्ग पर हजरतनगर गढ़ी में हादसा
झुलसे अलमदारों का निजी अस्पतालों में चल रहा उपचार, एहतियातन मौके पर तैनात किया गया पुलिस बल
संभल/सिरसी, अमृत विचार। हजरतनगर गढ़ी में रेलवे क्रॉसिंग पर विद्युतीकरण के चलते उतरे करंट की चपेट में आकर चार अलमदार झुलस गए। हादसा तब हुआ जबकि अलमदार अलम लेकर दूसरे गांव के अलम ला रहे अलमदारों को लेने जा रहे थे। झुलसे अलमदारों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। रेलवे क्रासिंग पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
आठवीं मोहर्रम पर गांव हजरतनगर गढ़ी में अलम का जुलूस निकल रहा था। गांव अलीनगर के अलम भी हजरतनगर गढ़ी में ही आते हैं। गुरुवार को शाम करीब चार बजे हजरतनगर गढ़ी से चार अलमदार अलम को लेकर गांव अलीनगर के अलम ला रहे अलमदारों को लाने के लिए चले।
अलमदार जैसे ही सिरसी-बिलारी मार्ग पर हजरतनगर गढ़ी रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे तो रेलवे विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आ गए, जिससे अलमदार अफजाल पुत्र मुजाहिद निवासी गांव पतेई खालसा डिडौली, हससैन पुत्र जब्बार निवासी मुहल्ला नाला संभल, अजीब मिस्त्री पुत्र शराफत हुसैन निवासी हजरतनगर गढ़ी और इस्लाम पुत्र अफसर निवासी पाकबड़ा झुलस कर नीचे गिर गए। आसपास के लोगों ने नजारा देखा तो अफरा तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अलमदारों के झुलसने की जानकारी मिलने पर दूसरे अलमदार और अन्य लोग भी आ गए। झुलसे अफजाल और हसनैन को संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि अजीब मिस्त्री और इस्लाम को हजरतनगर गढ़ी के अस्पताल में पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने अलमदारों का उपचार शुरू कर दिया। वहीं एहतियातन रेलवे क्रासिंग पर पुलिस बल को तैनात किया गया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : चोरी के सात दोपहिया वाहनों संग अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच सदस्य पकड़े
