बरेली: 567 ब्लैक स्पॉट पर खूब बहा खून, अब सेफ्टी ऑडिट करेंगी दो आईआईटी
पीडब्ल्यूडी ने आईआईटी दिल्ली और बीएचयू को सौंपा जिम्मा, प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर 16954 रुपये होंगे खर्च, 96.13 लाख रुपये अवमुक्त
राकेश शर्मा/बरेली, अमृत विचार। नेशनल और राज्य हाईवे के साथ ही विभिन्न मार्गों पर चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर दो साल में खूब खून बहा है। सरकार ने 2021 में भी सात जिलों में ज्यादा सड़क हादसे होने पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित कराने के लिए 1.41 करोड़ रुपये खर्च किए थे। अब प्रदेश के 18 जिलों में 567 ब्लैक स्पॉट का आईआईटी दिल्ली और बीएचयू से सेफ्टी ऑडिट कराया जा रहा है।
बरेली, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, वाराणसी समेत 18 जिलों में 2021 और 2022 में चिह्नित किए गए प्रत्येक ब्लैक स्पॉट की जांच पर 16954 रुपये खर्च होंंगे। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता लखनऊ ने जो आगणन तैयार किया था, उसे वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद उपसचिव राजकुमार ने प्रमुख अभियंता को 26 जुलाई को चिट्ठी भेजकर आगणन की 96 लाख 13 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त करने की जानकारी दी है।
इन जिलों में ऑडिट करेगी आईआईटी दिल्ली
- बरेली, आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर में सर्वाधिक 321 ब्लैक स्पॉट हैं। इनमें सड़क हादसे ज्यादा होते हैं। ये ब्लैक स्पॉट 2021 से चिह्नित हैं, जिन्हें सरकारी सिस्टम खत्म नहीं कर सका है।
इन जिलों आईआईटी बीएचयू करेगी ऑडिट
अयोध्या, कानपुर, आजमगढ़, गोंडा, बांदा, बस्ती, मीरजापुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी व झांसी में 246 ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं।
सेफ्टी ऑडिट पर खर्च कर चुके हैं 1.41 करोड़
तत्कालीन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 2021-22 में बरेली, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर में ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कराने के लिए आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बीएचयू को जिम्मेदारी दी थी। तब ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने के लिए 1 करोड़ 41 लाख रुपये खर्च करने को धनराशि स्वीकृत की गई थी।
बरेली में 37 ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं
- कुल 37 ब्लैक स्पॉट बरेली में चिह्नित हैं, इनमें 13 नेशनल हाईवे, 14 स्टेट हाईवे, सात शहरी क्षेत्र और तीन देहात क्षेत्र में हैं।
2021 और 2022 (नवंबर) तक दुर्घटनाएं और मृतकों की संख्या
जनपद वर्ष 2021 वर्ष 2022 (दुर्घटना) 2021 (मृतक) 2022 (मृतक)
बरेली 839 962 381 435
बदायूं 450 515 325 347
पीलीभीत 267 433 142 212
शाहजहांपुर 628 670 366 299
कुल 2184 2580 1184 1293
ये भी पढ़ें- बरेली: धर्म परिवर्तन कर प्रेमी के साथ की शादी, वीडियो जारी कर बताया जान को खतरा
