बाराबंकी : कुकर फटने से महिला रसोईया का टूटा जबड़ा, हालत गंभीर
रामसनेही घाट/ बाराबंकी, अमृत विचार। ब्लॉक बनी कोडर में स्थित कंपोजिट विद्यालय में खाना बनाते समय कुकर फटने से महिला रसोईया गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल महिला को सी एच सी बनीकोडर इलाजके लिए लाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण ट्रामा सेन्टर लखनऊ भेजा गया।
ब्लॉक बनी कोडर में स्थित कंपोजिट विद्यालय सनौली में सुबह बच्चों के लिए खाना बनाया जा रहा था। अचानक सुबह 8 :30 पर भट्टी पर रखा 15 लीटर का कुकर अधिक दबाव होने के कारण फट गया। जिसकी चपेट में आने से महिला रसोईया निर्मला देवी पत्नी नन्हे लाल के मुंह में जोरदार चोट आई जिससे जबड़े में चोट लगने से उसका जबड़ा टूट गया।
मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने प्रधानाचार्य श्रीश चंद्र चतुर्वेदी के साथ घायल महिला को सी एच सी बनीकोडर इलाज के लिए लाया जहां हालत गंभीर होने के कारण ट्रामा सेन्टर लखनऊ भेजा गया। विद्यालय सूत्रों ने बताया कि मीनू के हिसाब से तहरी बनना था और चना का छोला बनाया जा रहा था। जानकारी ये भी मिली की कुकर ज्यादा पुराना होने की वजह से ढक्कन में कुछ खराबी भी थी।
ये भी पढ़ें -गौतम बुद्ध नगर: लिफ्ट गिरने से मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस
