गौतम बुद्ध नगर: लिफ्ट गिरने से मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। नोएडा में एक फैक्ट्री में गुरुवार की रात एक कंपनी में लिफ्ट गिर जाने से एक श्रमिक की मौत हो गई। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर 63 के ए -ब्लॉक में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाला श्रमिक कमलेश (29 वर्ष) लिफ्ट में सवार होकर ऊपर से नीचे आ रहा था तभी लिफ्ट अचानक गिर गई। 

उन्होंने बताया कि इस घटना में उसे गंभीर चोट आई और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कमलेश उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर का रहने वाला था। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: AAP प्रवक्ता प्रियंका पर नोएडा में एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला

संबंधित समाचार