रामपुर : इश्क में रिस्क...प्रेमी युगल को शादी की गुहार लगाना पड़ा महंगा, मजनू पर रिपोर्ट दर्ज
एसडीएम ने दिए रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती को भेजा महिला थाने
स्वार (रामपुर),अमृत विचार। प्रेमी युगल के सारे कागजात शुक्रवार को मिलकखानम पुलिस ने एसडीएम के सामने पेश किए। जिसके बाद एसडीएम ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। मिलकखानम पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि युवती को महिला थाने भेज दिया।
मिलकखानम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक गांव जिठनियां के एक क्लीनिक पर कंपाउंडर था। क्लीनिक पर थाना अजीमनगर के एक गांव की दूसरे समुदाय की युवती लगभग दो वर्ष से दवा लेने के लिए आती थी। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया था। बुधवार को अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल मिलकखानम थाने पहुंच गए और थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह से मिलकर शादी कराने की गुहार लगाई। मिलकखानम पुलिस ने युवक एवं युवती को एसडीएम अवनीश कुमार के सामने पेश किया।
एसडीएम ने पुलिस को प्रेमी युगल के दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को मिलकखानम पुलिस ने दस्तावेज के साथ प्रेमी युगल को एसडीएम के सामने पेश किया। इस पर एसडीएम ने थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह को प्रेमी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती को महिला थाने भेजने के निर्देश दिए। मिलकखानम पुलिस ने गांव मेहरुल्ला पुर निवासी जितेंद्र पुत्र जोगराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मिलकखानम थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती को महिला थाने रामपुर भेजा गया। शनिवार को युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें : रामपुर : अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में एक अगस्त को होगी सुनवाई
