Hamirpur Accident: बाइक-स्कूटी की टक्कर, एक मौत व दो घायल, दोस्त का बर्थडे सेलीब्रेट करके वापस लौट रहे थे
हमीरपुर में सड़क हादसे में एक मौत।
हमीरपुर में बाइक-स्कूटी में टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। दोस्त का बर्थडे सेलीब्रेट कर घर लौट रहे थे।
हमीरपुर, अमृत विचार। दोस्त का बर्थडे मनाकर घर लौट रहे युवक की बाइक सामने से आ रही एक स्कूटी से भिड़ गई। बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठे उसके दोस्त घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मझगवां थाने के जराखर गांव निवासी कल्याण सिंह 21 पुत्र गुलाब सिंह लोधी गुरूवार की शाम अपने दोस्त कपिल के जन्मदिन पर अपने एक अन्य दोस्त बलराम के साथ कस्बे के पनवाड़ी रोड पर स्थित एक ढाबे में बर्थडे सेलिब्रेट कर खाना खाने के लिए आए हुए थे। बताया जाता है कि ढावे में खाना खाने के बाद कल्याण सिंह अपने दोस्तों के साथ बाइक से नहर बाईपास होते हुए जराखर गांव लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही एक स्कूटी से सीधी भिड़ंत हो गई। बाइक चला रहे कल्याण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि बाइक पर सवार उसके दो दोस्त बलराम और कपिल घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि स्कूटी सवार युवक घटना के बाद फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
मृतक कल्याण सिंह अपने पिता के साथ खेती किसानी कर हाथ बंटाता था। मृतक अपने पीछे छोटे भाई नितेश के अलावा मां कमलेश, पिता गुलाब व बहन को रोता बिलखता छोड़ गया है। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया कि स्कूटी की तलाश की जा रही है।
कन्नौज
पति से कहासुनी में पत्नी ने ट्रेन से कटकर दी जान
पत्नी से हुई कहासुनी के बाद युवक ने पीएसएम पीजी कॉलेज के सामने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। इससे ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव डडियन गांव निवासी उमेश राजपूत (30) पुत्र राम लडैते राजपूत पंचर बनाने का काम करता था। गुरुवार रात पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसीसे नाराज होकर वह शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब घर से निकला और कुछ समय तक तिर्वा में इधर उधर घूमने के बाद वह जिला मुख्यालय आ गया। यहां पीएसएम पीजी कॉलेज के सामने उसने करीब साढ़े 12 बजे फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही पैसैंजर ट्रेन के आगे कूद कर अत्महत्या करली। ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर कट गया। इससे करीब आधा घंटे तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही।
सूचना पर पहुंची सरायमीरा व मकरंदनगर चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। तलाशी के दौरान उसके जेब में आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान की जा सकी। मामले की सूचना तिर्वा पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर परिजन गैस एजेंसी क्रासिंग पहुंच गये। इसके बाद पुलिस ने उसी ट्रैक्टर ट्राली पर शव रखवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे परिजनों व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था।
बताया जाता है कि उमेश के दो बच्चे हैं। वह हसनपुर पंप के सामने पंचर की दुकान रखे था। परिजनों ने बताया कि वह प्रति दिन बाइक से दुकान जाता था पर शुक्रवार को वह पैदल ही निकला। यही नहीं गांव के कुछ लोगों को वह रास्ते में मिला तो उन्होंने उससे राम राम की लेकिन उसने जवाब नहीं दिया।
