प्रयागराज : रेलवे प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों से खाली कराये आवास
प्रयागराज, अमृत विचार। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लोको साउथ रेलवे कॉलोनी कानपुर के रेलवे आवासों में रह रहे अवैध रूप से बाहरी व्यक्तियों के ऊपर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। लोको साउथ रेलवे कॉलोनी में कई रेलवे आवासों में अवैध कब्जा धारियों द्वारा रेलवे आवासों पर कब्जा किया गया था।
रेल प्रशासन द्वारा इन रेलवे आवासों पर दिनांक 7 जुलाई 2023 को आवास खाली करने का नोटिस चस्पा दिया गया था। 25 जुलाई को रेल प्रशासन ने साउथ रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान जानकारी की गयी कि बाहरी व्यक्तियों का अवैध कब्जा है। ऐसे 22 रेलवे आवासों भी शुक्रवार को खाली कराया गया। इसके साथ ही रेलवे परिसर में बनी लगभग 25 अन्य झुग्गी, झोपड़ियों चाय नाश्ते की टाट छप्पर की दुकानों को वहां से हटाया गया। लगभग 13 स्क्वायर मीटर को जे.सी.बी.की मदद से हटाकर खाली करा दिया गया। इसके साथ ही 18 रेलवे आवास जिसमे बाहरी व्यक्ति रह रहे थे उनको भी खाली करा कर जे.सी.बी.की मदद से गिरा दिया गया। रेलव प्रशासन ने सम्पूर्ण मंडल में इस प्रकार से स्टेशनों को चिन्हित कर इस अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया है।
ये भी पढ़ें -मुख्तार अंसारी के करीबी पर गाजीपुर पुलिस का एक्शन, पेट्रोल पंप किया कुर्क
