अयोध्या : जनपद के मिल्कीपुर, बीकापुर, रुदौली के साथ अन्य क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जनपद में शनिवार की सुबह ऐसा मौसम बदला की मानों घनघोर वर्षा होने जा रही हो, लेकिन कुछ ही देर बाद सब कुछ सामान्य हो गया। बादलों की ओट से सूर्य देव निकल आए। दोपहर बाद जनपद के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई, लेकिन शहर में बरसात नहीं हुई। हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटों में हल्की बारिश हो सकती है।

सुबह छह बजे के करीब आसमान में बादल छा गए। ठंडी-ठंडी हवाएं चलने लगीं। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान छिटपुट बूंदाबांदी  हुई। शहरवासियों को आस थी कि झमाझम बारिश होगी और उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी, लेकिन तीन घंटे के बाद भी धूप निकल आई। तीखी व चटक धूप असहनीय थी। दोपहर बाद बीकापुर, हैरिंग्टनगंज में बारिश शुरू हो गई। शाम को मिल्कीपुर और रुदौली में बरसात होने लगी।

अयोध्या समेत आस-पास के जनपदों में अच्छी बारिश न होने से सबसे अधिक किसान प्रभावित हो रहे हैं। किसानों का मानना है कि धान और गन्ना समेत अन्य फसलों के लिए बारिश बहुत जरूरी है, लेकिन जुलाई माह में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई। आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ सीता राम मिश्र के अनुसार आगामी दिनों में मौसम का बदलाव देखने को मिलेगा। दो से तीन दिन में जिले में अच्छी बारिश होगी, जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी।

तटवर्ती इलाकों के निवासियों ने ली राहत की सांस

अयोध्या में सरयू के जलस्तर में तेजी से गिरावट जारी है। शनिवार सुबह 11 बजे सरयू का जलस्तर एक बार फिर 92.30 पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 43 सेमी नीचे है। बुधवार को नदी का जलस्तर 92.60 पहुंच गया था। सरयू के जलस्तर में गिरावट से नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : बिना लाइसेंस के संचालित मिली खाद की दुकान, सीजर के साथ केस दर्ज

संबंधित समाचार