Etawah News : कार की बोनट पर बैठकर बना रहा था रील्स, पुलिस ने ठोंका 13 हजार रुपये का चालान, पढ़ें- पूरा मामला
इटावा में कार कर बोनट पर बैठक रील्स बनाया।
इटावा में कार की बोनट पर बैठकर रील्स बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने 13 हजार रुपए का चालान कर दिया।
इटावा, अमृत विचार। इटावा जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में एक युवक वाहन पर स्टंट करते हुए रील बना रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने 13 हजार रुपए का चालान कर दिया। वायरल वीडियो में युवक चलते कार के बोनट पर बैठकर रील बना रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए ऐसे वाहन चालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और 13 हज़ार रुपए का चालान कर दिया।
एसपी सिटी कपिल देव ने बताया यह वीडियो लायन सफारी का है अभी जो यातायात पखबाड़ा चल रहा है उसमें भी पुलिस और अन्य विभागों के लोगों द्वारा यातायात के संबंध में बताया जागरूकता लाई जा रही है तथा अन्य कार्यवाही कर रहे हैं।
इसी क्रम में यह व्यक्ति जिसका वीडियो वायरल हो रहा था जो कि चलती गाड़ी पर बैठा हुआ है दूसरा व्यक्ति इस वाहन को चला रहा है। इसी क्रम से खतरनाक ढंग से वाहन चालन हो रहा है यह वाहन चालन के आदेशों की अविहेलना है इसी क्रम में 13000 हज़ार रुपए का चालान किया गया है।
