Bareilly: बेसिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए बीडीए ने दिए 70 लाख रुपये
पहले भी सवा करोड़ रुपये बेसिक स्कूलों को संवारने के लिए दिए थे
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। शहर में बेसिक स्कूलों का कायाकल्प करने में नगर निगम भले ही कुछ नहीं कर पा रहा लेकिन बीडीए ने स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू करने के लिए 70 लाख रुपये दिए हैं। इससे पहले भी बीएसए के प्रस्ताव पर बीडीए ने लगभग सवा करोड़ रुपये नगरीय स्कूलों को संवारने के लिए दिए थे।
बेसिक शिक्षा परिषद के शहर में लगभग 109 स्कूल हैं। अभी तक स्कूलों के भवन जर्जर थे और फर्नीचर भी टूटे पड़े थे। जब से सरकार ने स्कूलों की दशा सुधारने की तरफ ध्यान दिया है तब से भवन ठीक हो गये हैं। बीडीए ने भी शहर के स्कूलों की दशा सुधारने के लिए पिछले साल सवा करोड़ रुपये बीएसए को दिए थे। पिछले साल बीएसए ने 67 स्कूलों का प्रस्ताव बनाकर बीडीए को भेजा था। अब उन्हीं स्कूलों के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास शुरू कराने के लिए बीडीए ने फिर 70 लाख रुपये दिए हैं।
स्मार्ट क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड पर वीडियो की सहायता से बच्चों को तरह-तरह के चित्र या फिल्म दिखा कर पठन-पाठन का कार्य कराया जा सकेगा। यह डिजिटल फॉर्मेट में होगा ताकि जरूरत पड़ने पर एक बार पढ़ाए गए विषय-वस्तु को बार-बार दोहराया जा सकेगा।
स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू कराने के लिए बीएसए को 70 लाख रुपये जारी किए गए हैं। प्राइमरी स्कूल के बच्चों को प्रोजेक्टर पर पढ़ाया जाएगा। उन्हें पाठ्यक्रम के तहत शिक्षा दी जा सकेगी---जोगिन्दर सिंह, वीसी बीडीए।
यह भी पढ़ें- बरेली: सम्मान निधि से वंचित 56 हजार किसानों को मिला योजना का लाभ, खातों में जल्द पहुंचेगी धनराशि
