फर्रुखाबाद : शमसाबाद ब्लॉक प्रमुख एवं उनके पति और ससुर पर जानलेवा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, फर्रुखाबाद । ब्लाक प्रमुख  व उनके पति  तथा  ससुर, पर शुक्रवार देर रात नक़ाबपोश बदमाशों ने जान लेवा हमला कर दिया।  हमलावरों ने ब्लॉक प्रमुख को जान से मारने की नीयत से कई गोलियां दागीं। गोलियां लगने से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।

शमसाबाद विकास खंड की ब्लॉक प्रमुख सुषमा वर्मा पत्नी राजवीर सिंह राज पूत निवासी रुपपुर भोगनी पुर अपने पति राजवीर राजपूत व ससुर भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत कार से देर शाम ब्लॉक से अपने घर आ रहे थे। वह थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर के सामने से गुजर रहे थे। उसी समय दो बाइकों पर सवार पांच नकाबपोश युवकों ने गाड़ी को हाथ देकर रोकना चाहा। उनके पति ने जैसे ही गाड़ी धीमी की, एक ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख को गोली मार दो, जैसे ही उसने मेरे ऊपर तमंचा ताना उन्होंने अपना सिर नीचे कर लिया। मेरे पति राजवीर ने गाड़ी भगा दी। इसके बाद हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर कई राउंड गोलियां दागीं। जो कि ब्लॉक प्रमुख  की कार में  लगे। जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। ब्लॉक प्रमुख सुषमा वर्मा ,चालक उनके पति राजवीर व कार में सवार भाजपा नेता रामकिशोर राजपूत बाल-बाल बच गए।

सूचना पर थाना प्रभारी बलराज भाटी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल से चार चले हुए कारतूस बरामद किए। थाना प्रभारी बलराज भाटी ने बताया कि फिलहाल फायरिंग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। कार क्षति ग्रस्त हुई है। तीनों लोग बाल-बाल बच गए हैं, जांच की जा रही है।

सीओ सोहराव आलम ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के पति से थानाध्यक्ष ने फोन पर बात की तो उन्होंने सुबह थाने आकर तहरीर देने की बात कही थी। बारह बजे तक कोई तहरीर नही आई। 1 बजे तहरीर मिली है जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : बाइक व बोलेरो में भिड़ंत, युवक की मौत

संबंधित समाचार