संत कबीर नगर : बाइक व बोलेरो में भिड़ंत, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, मेंहदावल/संतकबीरनगर । बखिरा थाना क्षेत्र के चमनगंज पड़रिया के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक अज्ञात बोलेरो ने ठोकर मार दिया। जिससे मौके पर ही एक युवक की मृत्यु हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का उपचार मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। चंद्रेश (23) पुत्र रामसमुझ व धर्मेंद्र तथा मुकेश निवासी पड़रिया एक बाइक पर बैठकर शनिवार की देर शाम चमनगंज चौराहे से पड़रिया की तरफ अपने घर आ रहे थे। अभी ये लोग पड़रिया पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए।

घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने चंद्रेश को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। तीनों आपस में चचेरे भाई थे। घटना से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक जेसीबी चालक था।

बखिरा थानाध्यक्ष श्याममोहन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : खुले में शौच से मना करने पर देश के सबसे लंबे व्यक्ति के भाई को पीटा

संबंधित समाचार