अयोध्या: सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल, सलारपुर में आग का गोला बना टैंकर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद में रविवार को हादसों के साथ दिन की शुरुआत हुई है। दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में एक की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं। वहीं थाना कैंट क्षेत्र में एक टैंकर में आग लगने का भी समाचार मिला है।
     
गोसाईगंज कस्बे के भीटी तिराहे पर सुबह तड़के पिकअप की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों में ड्राइवर को पकड़ा पुलिस के हवाले किया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
     
उधर, लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर थाना कैंट क्षेत्र स्थित एक ढाबा के सामने टैंकर में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रदीप पाण्डेय ने फायर ब्रिगेड का दस्ता सहित आग पर काबू पाने के लिये जुट गए। 

अज्ञात कारणों से टैंकर में भीषण आग का लगना बताया जा रहा है।वही ड्राइवर क्लीनर को लेकर कोई सूचना नहीं है। इस घटना से हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा। जहां पर फायर ब्रिगेड कर्मियों के अलावा भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-उमेशपाल हत्या कांड: अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र को एसटीएफ ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार