आजमगढ़: पोखरी में डूबने से बुजुर्ग मौलवी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आजमगढ़। यूपी आजमगढ़ जिले के कोरौली खुर्द गांव स्थित पोखरी में बुजुर्ग मौलवी की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। जानकारी के मुताबिक जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव के रहने वाले मौलवी अब्दुल फैज (65)  शनिवार शाम को घर से मछली मारने के लिए निकला था।

मछली मारने के दौरान ही वह पोखरी में डूब गए। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। पोखरी के पास उनका झोला आदि बरामद हुआ तो परिजनों और ग्रामीणों ने पोखरी में तलाश शुरू कर दी। देर रात वृद्ध का शव पोखरी से बरामद हुआ। 

परिजनों के अनुसार मौलवी अब्दुल फैज मछली मारने के शौकिन थे और उन्हें मिर्गी की बीमारी थी। संभवत: मछली मारने के दौरान मिर्गी आ जाने से वे पोखरी में डूब गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए गए बगैर शव को लेकर घर आए। रविवार सुबह गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अम्बेडकर प्रतिमा, तनाव, फोर्स तैनात

संबंधित समाचार