सुलतानपुर : शराब के नशे में धुत पड़ोसी ने किशोरी से की छेड़छाड़, केस दर्ज
अमृत विचार, सुलतानपुर । कुत्ते को खाना देने जा रही किशोरी के साथ शराब के नशे में धुत्त पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ की। किशोरी के विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी हुई है।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात साढ़े 8 बजे के करीब जब वह अपने कुत्ते को खाना देने जा रही थी, तभी पड़ोस का एक युवक नशे मे धुत्त होकर उसका हाथ पकड़कर खींचते हुए छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर युवक ने किशोरी के बाल पकड़कर घसीटते हुए जमकर पिटाई कर दी।
किशोरी के शोर मचाने पर पड़ोस में गए पिता दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तो युवक ने उन्हें भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देनी शुरू कर दी। घटना से किशोरी को काफी चोटें आई हैं । पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : जमीनी विवाद में महिला पर जानलेवा हमला, केस दर्ज
