हरदोई : देवर-भाभी को ट्रक ने रौंदा, देवर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

सवायजपुर रोड पर मझकरिया गांव के पास हुआ हादसा

अमृत विचार, हरदोई । मामा के अंतिम संस्कार से वापस अपने घर लौट रहे बाइक सवार देवर-भाभी हादसे का शिकार हो गए। शनिवार की देर रात हुए हादसे में देवर की मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने देवर का शव अपने कब्ज़े में लिया और उसकी ज़ख्मी भाभी को एम्बुलेंस-108 से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया और हादसे की जांच शुरू कर दी गई।

बताया गया है कि फर्रुखाबाद ज़िले के शेहराखारा थाना राजेपुर निवासी 30 वर्षीय जगदीश शर्मा अपनी 32 वर्षीय भाभी गुड्डी के साथ लोनार थाने के नस्थोली गांव अपने ननिहाल में मामा की मौत की खबर सुन कर आया हुआ था। शनिवार को मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद रात को भाभी गुड्डी को साथ ले कर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच सवायजपुर रोड पर उसी कोतवाली के मझकरिया गांव के पास तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मारते हुए देवर-भाभी को कुचलते हुआ निकल भागा। जिससे जगदीश शर्मा की वहीं मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुड्डी बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। जिसे पहले सीएचसी ले जाया गया। जहां से मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया है। इस बीच वहां आस-पड़ोस मौजूद राहगीरों की सूचना वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : खुला राम मंदिर का नया दर्शन मार्ग, भक्तों पर हुई पुष्प वर्षा

संबंधित समाचार