बरेली: अब शहर में तैयार होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, ये होंगी सुविधाएं
11 करोड़ की लागत से बन रहा इंडोर स्टेडियम का 90 प्रतिशत काम पूरा, जल्द हैंडओवर होने की उम्मीद
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर स्टेडियम का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। जल्दी ही बाकी काम पूरा करने के बाद कार्यदायी संस्था इसे हैंडओवर कर देगी। पूरी तरह वातानुकूलित इस इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। साथ ही जिले के खिलाड़ियों को तैयारी के लिए उच्चस्तरीय सुविधाएं मिल सकेंगी।
ये होंगी सुविधाएं
इंडोर स्टेडियम में वातानुकूलित हॉल होगा, इसके अंदर एक स्कोर बाेर्ड लगाया है। साथ ही एक स्कोर बोर्ड प्रवेश द्वार पर लगाया गया है ताकि सभी अंदर खेले जा रहे मैच का स्कोर पता चल सके। इसके अलावा कार्यालय, खिलाड़ियों के लिए वस्त्र बदलने का कमरा, चिकित्सा कक्ष, लिफ्ट, महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं। लाइट न होने की स्थिति में यहां डीजी सेट भी लगाया गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
फोल्डेबल होंगे कोर्ट
इंडोर स्टेडियम के अंदर एक 47 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा हॉल हैं। इसी हॉल में सभी कोर्ट लगाए जाएंगे। एक्सपर्ट के मुताबिक जो इंडोर कोर्ट बनाया जाएगा वह पूरी तरह फोल्डेबल होगा। यहां जिस खेल का अभ्यास कराया जाएगा, उसका कोर्ट लगा दिया जाएगा। इसके बाद उसे फोल्ड कर दूसरे खेल का अभ्यास कराना होगा तो उसका कोर्ट लगा दिया जाएगा।
नवंबर तक हो सकता है हैंडओवर
इंडोर स्टेडियम का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अंतिम चरण के कार्य चल रहे हैं। इन्हें भी चार महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कार्यदायी संस्था नवंबर तक इसे हैंडओवर कर देंगी। इसके बाद जल्द ही खिलाड़ियों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी।
ये होंगे खेल
- रेसलिंग
- टेबल टेनिस
- बैडमिंटन
- वॉलीबाल
बोले खिलाड़ी
इंडोर स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा। अब उन्हें तैयारी के लिए बड़े शहरों तक नहीं जाना पड़ेगा। - जीतू आर्य
सुविधाओं के अभाव में यहां की प्रतिभाएं दम तोड़ रहीं थीं। अब उन्हें मौका मिलेगा और सभी स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। - अनिल कश्यप
शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम बनने से जिले के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगे और उनकी प्रतिभा में निखार आएगा। - विवेक
इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी करने का जो मौका मिलेगा, उससे खिलाड़ियों का बेहतर प्रर्दशन होगा। - पवन
ये भी पढ़ें- बरेली: गैस पाइपलाइन के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत
