बरेली: गैस पाइपलाइन के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एपीसीएल ने तीन महीने पहले खुदवाकर खुला छोड़ दिया था गड्ढा

बरेली, अमृत विचार। कैंट क्षेत्र में गैस पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई। पुगांव शिवनगर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की ओर से गैस पाइप लाइन डालने के लिए तीन महीने पहले खोदकर खुले छोड़े गए 15 फुट गहरे गड्ढे में गिरकर नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। शनिवार दोपहर लापता हुए बच्चे का रविवार सुबह शव मिला। उसके पिता ने कंपनी के अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शिवनगर गांव के राजेंद्र का नौ वर्षीय बेटा राहुल गांव के ही प्राइमरी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को स्कूल बंद होने के कारण दोपहर के वक्त वह बकरी चराने निकल गया था, इसके बाद घर नहीं लौटा। परिवार के लोग देर रात तक उसे ढूंढते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। रविवार सुबह फिर राहुल की खोजबीन शुरू की गई। करीब 9 बजे छात्र के पड़ोस के दयाराम ने उसे ढूंढते हुए पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में झांका तो उसमें राहुल का शव पड़ा देखा। गड्ढे में बरसात का पानी भरा हुआ था। काफी मुश्किल से शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह ने बताया कि एचपीसीएल कंपनी के अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली में रूट को लेकर बढ़ा बवाल, कांवड़ियों को लाठी फटकार कर खदेड़ा, आंसू गैस के भी दागे गोले

संबंधित समाचार