ज्ञानवापी पर बोले CM योगी - मस्जिद कहना है गलत, कोर्ट करेगा फैसला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ी बात कही है। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि परिसर को मस्जिद कहना सर्वथा गलत है। उन्होंने कहा कि जिस परिसर को लेकर विवाद है वहां त्रिशूल हमने तो नहीं रखा। सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर की दीवारें चीख-चीखकर कह रही हैं कि ये हिन्दू मंदिर है। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष को चाहिए कि वो आगे आकर  इस ऐतिहासिक गलती को स्वीकार करे, जिससे आपसी सदभाव बना रहे। सीएम योगी ने कहा कि अदालत के माध्यम से वहां मंदिर का अस्तित्व अवश्य साबित होगा। 

गौरतलब है कि वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में मस्जिद में शिवलिंग होने का दावा किया गया है। इस मामले में सर्वे का कार्य भी किया गया। दोनों पक्षों की तरफ से अदालत में अपने दावों की मजबूती के लिए पैरवी जारी है। 

ये भी पढ़ें - वाराणसी: मनोज तिवारी ने अस्सी घाट पर वितरण किया जरूरतमंदों को भोजन      

संबंधित समाचार