मुरादाबाद : बाइक सवार से 20 हजार छीनकर भागे लुटेरे, दो धरे गए...जानिए फिर क्या हुआ?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लुटेरों में से एक अचानक बाइक के आगे आकर गिर गया। जिसकी वजह से बाइक सवार ने ब्रेक लगा दिए। बाइक रुकते ही नशेड़ी ने बाइक सवार की जेब में रखे 20 हजार रुपये छीने और भाग गया।

मुरादाबाद।  सिविल लाइन पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय और महिला थाने के सामने दोपहर 12 बजे के दौरान बाइक सवार को रोककर उससे 20,000 रुपये छीन लिए गए। घटना को देखने-समझने के लिए वहां भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार सीओ कार्यालय के सामने से गुजर रहा था, उसके आगे चार युवक पैदल चल रहे थे। इसी में एक व्यक्ति बाइक के आगे आकर गिर गया। बाइक रुकते ही उसने खड़े होकर राहगीर की जेब में रखे रुपये निकाल लिए और सभी चारों लोग तेज रफ्तार में भागने लगे।

महिला थाने के पास ही एक खाली पड़े प्लाट की बाउंड्री के अंदर कूद गए। पीछे दौड़कर पहुंचे लोगों ने इनमें से तीन को पकड़ लिया, जबकि एक भाग निकला। कुछ देर में पुलिस भी मौके पर आ गई। पकड़े गए तीनों युवकों पर सख्ती की गई तो उन्होंने घास में छुपाए 7,000 रुपये निकालकर दे दिए, बाकी 13,000 रुपये अपने एक अन्य साथी को लेकर भाग जाना बताया। बाइक सवार रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में जटपुरा गांव का छोटे था। उसने बताया कि वह रुपये लेकर कांठ रोड स्थित अस्पताल में जा रहा था। जेब से रुपये निकाल कर भाग रहे व्यक्ति को देख छोटे ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो लोगों ने भाग रहे तीन व्यक्तियों को दबोचा, जबकि इनका एक साथी भागने में सफल रहा। 

छोटे ने बताया कि उनके भांजे आसिफ की पत्नी शबनम शाह नर्सिंग होम में भर्ती है। तीन दिन पहले उसने बच्चे को जन्म दिया है। शिशु की हालत गंभीर है। बहनोई निराले ने उन्हें 20,000 रुपये देकर अस्पताल में जमा करने के लिए दिए थे। जिसे उसने शर्ट की जेब में रखे थे। इस मामले में सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया कि तीन लोग पकड़ लिए गए हैं, उनसे पूछताछ हो रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि रुपये छीनने वाले पकड़े गए तीन युवक नशेड़ी हैं।

10 फीसदी के ब्याज पर लाया था रकम
पीड़ित छोटे ने बताया कि उनके बहनोई निराले ने ये रुपये अपने बेटे की बहू और पोते के इलाज के लिए गांव में 10 फीसदी महीना के ब्याज पर लिए हैं। रुपये छिन जाने से अब महिला और उसके बच्चे के इलाज के लिए पैसे की किल्लत हो गई है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : तड़पती अनीता का आयुष्मान कार्ड पर उपचार से अस्पताल ने खींच लिया था हाथ, अब जिलाधिकारी करेंगे जांच

संबंधित समाचार