अयोध्या: मवई सीएचसी पर परामर्श तो मिलता है लेकिन उपचार नहीं, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मवई/अयोध्या, अमृत विचार। यदि आप दांत की समस्या को लेकर सरकारी अस्पताल में उपचार की सोच रहे हैं, तो थोड़ा ठहर जाइए। क्योंकि यहां आपको केवल परामर्श ही मिलेगा, उपचार नहीं। जी हां, कुछ इस तरह का दर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों के साथ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में दंत चिकित्सक की तैनाती के बावजूद मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 
   
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दांत की समस्या को लेकर 10 से 15 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं लेकिन उपकरण के अभाव में उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मरीजों का कहना है कि अस्पताल में उपकरण न होने के कारण दांत निकलवाने, मसूड़ो में मसाला भराने व सफाई आदि का काम न होने से उन्हें  निजी अस्पताल में जाना पड़ रहा है, जिसके कारण समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। 

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दंत चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार व दंत सहायक मोईद अहमद की तैनाती वर्षों से है। दंत चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार का कहना है कि अस्पताल में प्रतिदिन 10 से 15 मरीज आते हैं, उन्हें सिर्फ परामर्श दे दिया जा रहा है। उपकरण के बिना दांतों का उपचार संभव नहीं है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जरूरी उपकरणों के लिए पत्राचार किया गया है, जल्द ही व्यवस्थाएं होंगी और मरीजों को बेहतर उपचार भी मिलेगा। 

एक्सरे टेक्नीशियन कर रहा टीकाकरण सुपरवाइजर का काम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दंत उपकरण ही नहीं बल्कि एक्सरे मशीन भी नदारद है, जिसके कारण मरीज परेशान हो रहे हैं। अस्पताल में एक्सरे मशीन न होने के कारण तैनात एक्सरे टेक्नीशियन विकास श्रीवास्तव से  बच्चों के टीकाकरण सुपरवाइजर (आईओ) का काम लिया जा रहा है। अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा न मिलने से लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। 
उपकरण के लिए डिमांड भेजी गई है, आते ही सभी स्थानों पर भेजा जाएगा..., डॉ. संजय जैन सीएमओ, अयोध्या।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ : BSP अध्यक्ष मायावती ने स्वामी प्रसाद के बयान पर जताई चिंता, ज्ञानवापी पर लिखा ये Tweet

संबंधित समाचार