लखनऊ : BSP अध्यक्ष मायावती ने स्वामी प्रसाद के बयान पर जताई चिंता, ज्ञानवापी पर लिखा ये Tweet   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बौद्ध मठ  तोड़कर बद्रीनाथ मंदिर बनाने के बयान पर चिंता जताई है। मंगलवार को उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान और भाजपा की तरफ से कोर्ट में लंबित ज्ञानवापी प्रकरण पर कही गई बात से विवाद बढ़ेगा। मायावती ने दोनों बयानों को सपा और भाजपा की सोची समझी राजनीतिक साजिश का अंदेशा जताया है। उन्होंने लिखा है कि कोर्ट में लंबित मामले पर टीका-टिप्पणी करना अनावश्यक ही नहीं बल्कि अनुचित भी है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ में CM योगी ने लगाया जनता दरबार, अधिकारियों को दिए निर्देश

संबंधित समाचार