प्रतापगढ़ : बिहार बीडीओ के खिलाफ सभी ब्लाकों में सामूहिक प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । बीडीओ बिहार के विरोध में सभी ब्लाकों में कर्मचारी मुखर हो गए हैं। शोषण का आरोप लगाते हुए उनके तबादले की मांग करते हुए समन्वय समिति धरने को समर्थन दिया। बीडीओ का दबादला या कर्मचारियों ने अपना सामूहिक स्थानांतरण मांगा है। सभी ने मांगे पूरी न होने तक धरना जारी रखने का संकल्प दोहराया।

578759

विकास खण्ड बिहार परिसर में दूसरे दिन मंगलवार को भी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के संयोजन में बीडीओ अश्विनी सोनकर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए धरना जारी रहा। ग्राम विकास अधिकारी, सफाई कर्मचारी, तकनीकी सहायक, कार्यालय के कर्मचारी आदि सामूहिक धरने पर रहे।

7689

कहा कि बीडीओ बिहार द्वारा मानसिक व आर्थिक शोषण के विरूद्ध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन है। बीडीओ का स्थानान्तरण अथवा सभी कर्मचारियों के सामूहिक स्थानान्तरण की मांग की। एक स्वर से सभी ने मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का संकल्प लिया। समन्वय समिति के अध्यक्ष सुनील प्रभाकर, जिलामंत्री ध्रुव जायसवाल, संयोजक अक्षय प्रताप सिंह, अखिलेश सरोज, दीपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

4876

इसके अलावा सदर, मानधाता, लालगंज, संडवा चंद्रिका, गौरा, शिवगढ़, कुण्डा, पट्टी, मंगरौरा समेत अन्य ब्लाकों में बिहार बीडीओ के खिलाफ पंचायत सचिव एवं ब्लाक कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। अरविंद कुमार सिंह,महेंद्र सरोज, हरिश्चंद्र पांडेय, अविनाश सिंह,शांति प्रकाश शर्मा, ज्ञान प्रकाश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

डीडीओ ने रोका बीडीओ बिहार वेतन

खण्ड विकास अधिकारी बिहार अश्वनी सोनकर पर सचिव और तकनीकी सहायकों ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर ब्लाक के कर्मचारी दो दिन से आंदोलित हैं। बीडीओ के दुर्व्यवहार की शिकायत जिला विकास अधिकारी से भी शिकायत हुई थी। जांच के बाद जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी का वेतन रोक दिया। इसकी भनक लगने के बाद ब्लाक के कर्मचारियों ने कहा कि उनका तबादला जब तक नहीं होता सभी आंदोलनरत रहेंगे।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : मुख्यमंत्री के पास पहुंचा पट्टी ग्राम न्यायालय की वापसी का मुद्दा

संबंधित समाचार