प्रयागराज : फाइनेंस कर्मचारी से बदमाशों ने लूटा रुपयों से भरा बैग

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । औद्योगिक क्षेत्र के बरामार गांव के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक फाईनेंस कर्मचारी से रुपयों से भरे बैग लूट कर फरार हो गये। घटना के बाद कर्मचारी ने शोर मचाया लेकिन जबतक लोग कुछ समझ पाते बदमाश भाग चुके थे। जानकारी पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की। भुक्तभोगी ने औद्योगिक थाने में घटना की तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक कौंधियारा के रहने वाले सूरज कुमार फाईनेंस का काम करते है। मंगलवार शाम को वह औद्योगिक क्षेत्र के नीबी गांव से पैसे का कलेक्शन कर बैग में लगभग एक 74 हजार रुपये लेकर नैनी कोतवाली क्षेत्र के पीडीए कॉलोनी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह औद्योगिक क्षेत्र के बरामार गांव तेलुआवन मोड़ के पास पहुंचा तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेरकर रोक लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए रुपयों से भरे बैग को लूट कर भाग निकले।

सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए गांव की ओर के सड़क किनारे तलाशी शुरु कर दी। मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश देना शुरु कर दिया। भुक्तभोगी ने बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद मुआवजे के लिए अड़े रहे परिजन

संबंधित समाचार