हरियाणा हिंसा: विहिप ने बजरंग दल के कार्यकर्ता की मौत की दी जानकारी, मृतक संख्या बढ़कर हुई छह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

गुरुग्राम। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने की जानकारी दी और इसी के साथ हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को छह हो गई। विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई के उपाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने बताया कि नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा पर दंगाइयों ने हमला कर दिया था,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

उन्होंने बताया कि शर्मा का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज किया जा रहा था,जहां उसकी मौत हो गई। नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आंच गुरुग्राम तक फैल गई, जहां भीड़ ने एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी , इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। 

ये भी पढे़ं- मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा में गतिरोध बरकरार, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

 

संबंधित समाचार