Kanpur Nagar Nigam में खुली अम्मा कैंटीन, मात्र 60 रुपये में भरपेट खा सकेंगे खाना, यहां देखें- रेट लिस्ट
कानपुर नगर निगम में खुली अम्मा कैंटीन।
कानपुर नगर के ग्राउंड फ्लोर पर स्मार्ट सिटी ऑफिस में अम्मा कैंटीन खुल गई। जहां 60 रुपये में भर-पेट खाना मिलेगा। इसके साथ ही चाय-स्नैक्स भी यहां मिलेगा।
कानपुर, अमृत विचार। शहर की पहली अम्मा कैंटीन नगर निगम में खुल गई है। जहां 60 रुपये में भर-पेट खाना मिलेगा। इसके साथ ही चाय-स्नैक्स भी यहां मिलेगा। महापौर प्रमिला पांडेय ने चुनाव जीतने के बाद पूरे शहर में सस्ता खाना उपलब्ध कराने के लिए अम्मा कैंटीन खोलने की घोषणा की थी। जिसके बाद पहली कैंटीन खुल गई है।

नगर निगम के ग्राउंड फ्लोर पर स्मार्ट सिटी ऑफिस से सटाकर कैंटीन को खोला गया है। मंगलवार से पूरी तरह से आम लोगों को यहां से खाना व अन्य खाद्य सामग्री विक्रय की जाने लगी। यह महिलाओं के लिए कार्य कर रही एसएसजी एनजीओ को दी गई है। कैंटीन का संचालन कर रही रुचि ने बताया कि सुबह नौ बजे से शाम 7 बजे तक कैंटीन का संचालन होगा।
जिसमें 60 रुपये की खाने की थाली (दाल, चावल, चार रोटी, सूखी सब्जी, सलाद) मिलेगी। इसके साथ ही चाय, नमकपारा, समोसा व अन्य स्नैक्स भी कैंटीन में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही कैंटीन को शुरू किया गया है। अभी 11 लोग मिलकर कैंटीन का संचालन कर रहे हैं। वहीं, महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि शहर में कई और जगह अम्मा कैंटीन खोली जाएंगी।
