शाहजहांपुर: बीईओ का रोका वेतन, प्रतिकूल प्रविष्ट भी दी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। डीएम ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय खिरनी बाग नवादा का निरीक्षण किया। अव्यवस्थाएं मिलने पर डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकते हुए उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।

डीएम उमेश प्रताप सिंह को स्कूल निरीक्षण के दौरान तमाम व्यवस्थाएं मिलीं। उन्होंने छात्र एवं अध्यापक उपस्थिति, विद्यालय प्रबंधन, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, रसोईघर आदि का निरीक्षण किया।

साथ ही कक्षाओं में जाकर बच्चों से पहाड़े सुनकर और अंग्रेजी किताब पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता का भी आंकलन किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब-तलब किए जाने के निर्देश दिए। शिक्षा की गुणवत्ता अत्यंत खराब पाए जाने पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी सपना रावत का वेतन रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं।

 डीएम ने कहा कि बच्चों को मिडडे-मील में दिया जाने वाला भोजन रोस्टर के अनुसार ही दिया जाए। साथ ही स्कूल की सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए। कहा: सभी बच्चे ड्रेस में ही नियमित स्कूल आना सुनिश्चित करें। डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी सपना रावत द्वारा नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई।

कहा: बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं निर्धारित समय तक विद्यालय में उपस्थित हों और शिक्षण कार्य करें, यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा के कैलाशहर में बनेगा दूसरा हवाई अड्डा, रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

संबंधित समाचार