बरेली: मरीजों को मिली राहत, डायलिसिस यूनिट में अब एक साथ 10 लोग करा सकेंगे इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जिला अस्पताल स्थित डायलिसिस यूनिट को शासन से मिलीं तीन नई मशीनें

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का विस्तार कर दिया गया है। शासन से यूनिट को तीन नई मशीनें मिल गई हैं, जिससे मशीनों की संख्या 10 हो गई है। अब एक साथ 10 मरीज डायलिसिस करा सकेंगे।

डायलिसिस यूनिट में पहले सात मशीनें थीं। चार साल में 22000 गंभीर मरीजों को यहां से इलाज मिल चुका है, लेकिन यहां कई बरसों से सिर्फ सात बेडों पर ही मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिल रही थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पीपीपी मोड संचालित यूनिट में तीन शिफ्टों में रोजाना करीब 25 मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। सिर्फ एक रुपये के पर्चे पर गंभीर रोगी डायलिसिस करा रहे हैं, जबकि निजी अस्पताल में मरीजों को एक बार डायलिसिस कराने के लिए 10 हजार रुपये तक का खर्च उठाना पड़ रहा है।

एक मरीज की डायलिसिस में लगते हैं पांच घंटे
इलाज के दौरान जिस मरीज को डायलिसिस की जरूरत होती है। डॉक्टर उसे यूनिट पर रेफर कर देते हैं। यहां बनारस के हेरिटेज अस्पताल के एक्सपर्ट की देखरेख में मरीज की डायलिसिस की जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में करीब पांच घंटे का समय लगता है।

डायलिसिस यूनिट में मरीजों को बेहतर सुविधा मिल रही है। मरीजों को किसी प्रकार असुविधा तो नहीं है इसको लेकर समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाता है---डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।

यह भी पढ़ें- बरेली: एसपी सिटी से मिले सपा नेता, एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप

संबंधित समाचार