बरेली: एसपी सिटी से मिले सपा नेता, एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बोले- दूसरे समुदाय की न रिपोर्ट लिखी गई न मेडिकल कराया

बरेली, अमृत विचार। जोगीनवादा में बवाल के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सपा नेताओं ने सवाल उठाए हैं। बुधवार को उन्होंने एसपी सिटी राहुल भाटी से मिलकर दूसरे समुदाय की रिपोर्ट न लिखने और घायलों का मेडिकल न कराने पर नाराजगी जताई।

आरोप लगाया कि जिस मार्ग पर विवाद हुआ, उससे कांवड़ यात्रा कभी नहीं निकली है। फिर भी पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है। एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस उसी मार्ग से कांवड़यात्रा निकलवा रही है, जो पहले से तय हैं।

सपा नेताओं ने दूसरे समुदाय की तहरीर पर जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की। सपा नेताओं ने कहा कि पुलिस के एकतरफा कार्रवाई करने से लोगों में गलत संदेश जा रहा है। जो महिलाएं 23 जुलाई को पथराव में घायल हुई थीं, उनकी भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।

उन्होंने कुछ भाजपा नेताओं पर विवादित रूट से ही कांवड़ यात्रा निकलवाने की कोशिश करने से माहौल खराब होने की आशंका जताई। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि वह और उनकी पार्टी किसी भी बवाली और खुराफाती का पक्ष नहीं लेती।

उनकी मांग सिर्फ इतनी है कि जिन लोगों के साथ मारपीट हुई, पुलिस उनकी शिकायत पर भी कार्रवाई करें। सपा नेताओं में जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप , मनोहर पटेल , राजेश अग्रवाल समेत समेत कई और लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें- बरेली: बैक में है जरूरी काम तो फटाफट निपटा लें, इस महीने आठ दिन रहेंगे बंद

संबंधित समाचार