लखनऊ : भाजपा की महिला नेता ने सरकार के मंत्री पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । संत कबीर नगर जिले की एक महिला ने योगी सरकार के एक मंत्री पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाली महिला भाजपा पार्टी से जुड़ी हुई है। महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि प्रदेश सरकार के मंत्री ने खाने में नशीला पदार्थ खिला कर दुष्कर्म किया है।

महिला नेता ने अपनी ही सरकार के मंत्री पर संगीन आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पूरी बात बताई है। महिला ने मंत्री पर दुष्कर्म के अलावा धमकी देने का भी आरोप लगाया है। मीडिया में पत्र आते ही राजनीति भी तेज हो गई है। 

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में भाजपा की महिला नेता ने कहा है कि वह पार्टी की 23 साल से संघर्षशील कार्यकर्ता है। वह पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। महिला ने पत्र के जरिये बताया है कि घटना साल 2019 की है जब मंत्री ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला ने पत्र के जरिये खुलासा किया है कि मंत्री ने भाजपा कार्यालय में पहले बुलाया, उसके बाद अपनी गाड़ी से एक कार्यक्रम में शामिल होने की बात कह एक घर में ले गये। वहां पर ही पहले भोजन कराया,  जिसके बाद नींद आने लगी और मंत्री ने पास बैठ कर कहा कि राजनीति में यह सब चलता है।

पीड़ित महिला ने उस समय शिकायत न करने के पीछे दलील दी है कि उस समय उसे धमकाया गया था। साथ ही पति का स्वास्थ्य खराब था, जिसकी वजह से शिकायत नहीं कर पाई।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : मोटरसाइकिल खड़ी कर गहरे पानी में गया युवक लापता, पुलिस कर रही तलाश

संबंधित समाचार