बाराबंकी : मोटरसाइकिल खड़ी कर गहरे पानी में गया युवक लापता, पुलिस कर रही तलाश
अमृत विचार, बाराबंकी । एक व्यक्ति घाघरा पुल पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर गहरे पानी में चला गया। बाद में उसका पता नहीं चला, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर नाम पता ट्रेस किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान ने बताया कि एक व्यक्ति घाघरा पुल पर मोटरसाइकिल खड़ी कर टहलते हुए गहरे पानी में चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शायद उसने शराब पी रखी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर पता ट्रेस किया। जिसमें उसका नाम वीरेंद्र कुमार यादव पुत्र रक्षा राम यादव निवासी बहादुरपुर सुमैया नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी दर्ज था। रेस्क्यू अभियान के लिए फ्लड कंपनी पीएसी मौके पर बुलाई गई है। परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही सरयू नदी की सीमा से जुड़े आसपास के थानों को वायरलेस संदेश भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - गोंडा : 20 लाख रंगदारी की धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप
