Sahara Refund Portal: सहारा रिफंड पोर्टल ने फेरा निवेशकों की उम्मीदों पर पानी, नहीं हो पा रहा आवेदन
लखनऊ,अमृत विचार। लाखों निवेशकों का करोड़ों रुपए सहरा इंडिया में फंसे हुए हैं। लोग अपने निवेश की रकम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। सहारा इंडिया की मेच्योरिटी पूरा होने के बावजूद लोगों के पैसे वापस नहीं मिल हैं। सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा पोर्टल लांच होने के बाद से निवेशकों में उम्मीद बंधी कि अब उनका रुपया वापस मिल जाएगा लेकिन पोर्टल पर लोगों का आवेदन ही नहीं हो पा रहा है।
केस नम्बर 1- साठ फिटा रोड त्रिवेणी नगर की रहने वाली पम्पी वर्मा बताती है कि उन्होंने सहारा इंडिया परिवार की एजेंसी ली थी जिसमें वो 1993 से सक्रिय थी। वह अपनी जमा पूंजी सहारा में लगाती रहीं। उनका लगभग 12 लाख 43 हजार रुपया फंसा है।
उन्होंने ये सोचकर रुपये जमा किये थे कि बेटी की शादी तक अधिक से अधिक धनराशि जमा हो जायेगी जिससे वो बेटी की अच्छे से शादी कर पाएंगी लेकिन रुपया न मिलने से बेटी की शादी नही हो पा रही है और कर्जा भी चढ़ा हुआ है। एजेंसी के माध्यम से कई लोगों का रुपया जमा कराया था जो लगभग 30 से 40 लाख है। पोर्टल लांच होने के बाद ऑनलाइन आवेदन किया तो दो स्टेप के बाद से आवेदन की प्रक्रिया आगे ही नहीं बढ़ रही है।
केस नं. 2- त्रिवेणीनगर के रहने वाले राकेश कुमार वर्मा बताते हैं कि 2010 में उन्होंने 70 हजार की एफडी करायी थी जो मैच्योर होने के बाद भी पैसा अभी तक नहीं मिला। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आवेदन की प्रक्रिया पूरी ही नहीं हो रही है।
केस नं. 3- नरही के रहने वाले धर्मेन्द्र जायसवाल बताते है कि 2008 से आरडी और एफडी के तहत उन्होंने 9 लाख धनराशि जमा की। अब जब आवेदन कर रहे हैं तो हो नहीं रहा है और जो टोल फ्री नंबर दिया गया है वो भी काम नही कर रहा है।
केस नं.4- गोण्डा के रहने वाले शिव शंकर शुक्ला बताते है कि उन्होंने भी 1996 से 2014 तक सहारा में 20 लाख 70 हजार रुपए जमा किए। अब जब पोर्टल पर आवेदन कर रहे हैं तो सर्वर की समस्या आ रही है। ये सिर्फ बानगी भर है ऐसे हजारों केस है जिन्होंने अपने परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए सहारा इंडिया परिवार में लाखों रुपये जमा किए लेकिन अब उन्हें अपना ही पैसा वापस पाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:-Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी का होगा ASI सर्वे, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका
