VIRAL VIDEO: समुद्र किनारे मस्ती कर रहे थे लोग, अचानक आसमान से गिरा विमान, आगे का मंजर उड़ा देगा होश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सोशल मीडिया पर अक्सर विमान दुर्घटना के डरावने वीडियो वायरल होते रहते हैं। वहीं इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी भयावह है। दरअसल, अमेरिका के न्यू हैम्पशायर के हैम्पटन बीच पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हवा में उड़ता बैनर विमान अचानक दुर्घटना का शिकार हो गया। बता दें इस विमान की पहचान सिंगल इंजन पाइपर पीए-18 के रूप में की गई है, जो वहां एक म्यूजिक कार्यक्रम के विज्ञापन के लिए बैनर टो करने में लगा हुआ था। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हवा में उड़ते हुए अचानक यह विमान समुद्र की सतह से टकरा गया और पूरी तरह उल्टा हो गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि समुद्र के किनारे कुछ लोग मस्ती कर रहे होते हैं, तभी अचानक एक बैनर विमान हवा में उड़ते हुए समुद्र से टकरा गया। ये देख वहां मौजूद लोग उस विमान की तरफ मदद करने के लिए दौड़ पड़े। 

वह विमान इतनी तेजी से समुद्र की तरह से टकराया कि उसका अगला हिस्सा पानी के अंदर घुस गया और विमान का पिछला हिस्सा पूरी तरह पलट गया। वहां मौजूद लोगों के अनुसार उस विमान के पायलट ने पहले अपना बैनर गिरा दिया, जिससे यह पता चल जाए कि कुछ गड़बड़ है। वहीं लोगों ने बताया कि यहां का नजारा बिल्कुल किसी फिल्म की शूटिंग के जैसा लग रहा था। 

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में सिर्फ पायलट ही सवार था। हैम्पटन बीच के लाइफगार्डों की मदद से उन्हे बचा लिया गया। पायलट को कोई चोट नहीं आई वह पूरी तरह से ठीक है। फिलहाल इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। 

ये भी पढे़ं- Friendship Day 2023: दोस्ती का रिश्ता प्यार में तो नहीं बदल रहा, इन संकेतों से जानें

 

संबंधित समाचार