Friendship Day 2023: दोस्ती का रिश्ता प्यार में तो नहीं बदल रहा, इन संकेतों से जानें
दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें दो लोग एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। इस रिश्ते में दो लोगों में कई समानताएं होती हैं। वहीं दोस्ती किसी से भी हो सकती है, इसमें उम्र, जाति, गरीब-अमीर या लड़का-लड़की का कोई दायरा नहीं होता है। हालांकि कई बार तो दो अलग जेंडर के लोगों के बीच की दोस्ती ज्यादा गहरी होने पर वह प्यार के पायदान पर पहुंच जाती है।
एक लड़के और लड़की की दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल सकता है। हालांकि कई बार लोग अपने दोस्त की केयर और उनके प्यार के बीच फर्क नहीं कर पाते। ऐसे में उन्हें पता ही नहीं चल पाता कि दोस्त दोस्ती निभा रहा है या प्यार करने लगा है। अक्सर दोस्त ही इस बात से अनजान रहते हैं। वह समझ ही नहीं पाते कि दोस्त के लिए जो भावना उनके मन में है वह केवल आकर्षण नहीं, बल्कि प्यार है। ऐसे में आज हम आपको कुछ संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप ये पता लगा सकते हैं कि कहीं आपको दोस्त से प्यार तो नहीं हो गया है।
दोस्त के लिए जलन हो महसूस
किसी एक शख्स के कई दोस्त हो सकते हैं, लेकिन जब आप अपने दोस्त के करीब किसी अन्य को देखकर आपको जलन महसूस होती है, तो समझ जाइए कि दोस्ती प्यार में बदल रही है। जैसे अगर आपकी महिला मित्र से किसी अन्य लड़के की दोस्ती बढ़ जाए और आपको यह बात पसंद न आए तो हो सकता है कि आप उनके लिए दोस्ती से बढ़कर महसूस करने लगे हैं।
अकेले वक्त बिताने की चाह
अक्सर ही दोस्त अपने ग्रुप के साथ मिलकर मस्ती करते हैं लेकिन जब ग्रुप के किसी खास दोस्त के साथ आप अकेले वक्त बिताना चाहें तो समझिए कि आपको उस दोस्त से प्यार होने लगा है। कई लोगों के भीड़ में भी आप अपने उस दोस्त के साथ रहना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि आपका दोस्त आपको नोटिस करे।
ख्यालों में आना
बता दें जब आपका कोई एक खास मित्र आपके ख्यालों में आने लगे, आप खाली वक्त पर उनके बारे में ही सोचने लगे तो समझा जा सकता है कि उस दोस्त ने आपके दिल में अपने लिए खास जगह बना ली है। वहीं अगर आपका वह खास दोस्त किसी ग्रुप गैदरिंग में शामिल नहीं होता तो आपको उनकी कमी का अहसास होने लगता है और आपका मन भी दूसरों के साथ नहीं लगता।
हर बात पर जिक्र
जिस दोस्त से आपको प्यार है, उनका जिक्र हर बात पर आप करने लगते हैं। अन्य दोस्तों के सामने उन्हीं की बात करते हैं। आपकी बातों और जीवन में उनकी अहमियत बढ़ने लगती है।
ये भी पढे़ं- लाइफटाइम फ्री में खाना चाहते हैं Subway का सैंडविच, बस ये शर्त मानकर उठाएं ऑफर का लाभ
