Amethi Police News : चार थानेदार की छिनी कुर्सी, तीन को मिली नई जिम्मेदारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। एसपी अमेठी ने जिले की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए चार थानेदारों से कुर्सी छीनी है। वहीं तीन पर भरोसा जताते हुए थाने की कमान सौंपी है। लंबे समय से एसपी के पीआरओ रहे अवनीश चौहान को बाजारशुक्ल थाने का चार्ज मिला है। जिले में एसपी द्वारा निरीक्षकों के फेर बदल में कई दरोगाओं को निराशा हाथ लगी है। 

गुरुवार को एसपी डॉ. इलामारन जी ने संग्रामपुर, फुरसतगंज, मुंशीगंज व बाजारशुक्ल के थानेदारों की कुर्सी छीन ली है। बताया जा रहा है कि इन थानेदारों का अपराध पर प्रभावी नियंत्रण नहीं था। क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों पर इनसे थाने का चार्ज छीना गया है। संग्रामपुर थानेदार रहे निर्मल सिंह को पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इनकी जगह प्रभारी चुनाव/कोविड सेल में तैनात श्रीराम को चार्ज दिया गया है। फुरसतगंज थानेदार रामराज कुशवाहा को प्रभारी चुनाव/कोविड सेल भेजा गया है, इनकी जगह शिवरतनगंज थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंग को फुरसतगंज की कमान सौंपी गई है। 

थानेदार मुंशीगंज शिवकांत पांडेय व थानेदार बाजारशुक्ल तरुण पटेल को गैर जनपद तबादला के लिए पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं एसपी के पीआरओ रहे अवनीश चौहान को बाजारशुक्ल थाना व मुंशीगंज थाना की कमान थानेदार गौरीगंज रहे अखंडदेव मिश्र को सौंपी गई है। प्रभारी मॉनिटरिंग सेल में तैनात विनोद कुमार सिंह को मुसाफिरखाना की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक मुसाफ़िरखाना अमर सिंह को गौरीगंज थाने की कमान सौंपी गई है। 

चौकी प्रभारी टीकरमाफी तनुज पाल को शिवरतनगंज थाना इंचार्ज बनाया गया है। वहीं प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ शिव नारायण सिंह को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल व वाचक अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ओझा को प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन में रहे राज कुमार सिंह को चौकी प्रभारी बहादुरपुर बनाया गया है। महीनों पहले चौकी इंचार्ज पवन सिंह राठौर के जाने के बाद चौकी खाली चल रही थी। प्रमोद कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से यातायात शाखा भेजा गया है। 

पुलिस लाइन से मंजीत सिंह को थाना अमेठी भेजा गया है। मंजीत सिंह भी अक्सर विवादों से घिरे रहे हैं। चौकी बहादुरपुर में इंचार्ज के पद पर रहते हुए एक गांव में इन्हीं के सामने दबंगों ने बुजुर्ग की पिटाई करते रहे और पुलिस तमाशबीन खड़ी तमाशा देखती रही। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एसपी ने चौकी का प्रभार छीन इन्हें फुरसतगंज थाने पर भेजा था। मंजीत सिंह ने वहां भी दो पक्षों के विवाद में पैसे की डिमांड कर दी थी। एक पक्ष का समर्थन करते हुए मंजीत सिंह ने कहा था कि अधिकारी बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं। इतना ही नहीं मंजीत सिंह ने कप्तान को बातचीत में गालियों से नवाजा था। बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी। हालांकि वायरल ऑडियो के दिन ही एसपी ने थाने पहुंचकर वायरल ऑडियो की जांच की थी, और फौरन मंजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया था। वायरल ऑडियो की पुष्टि होने पर इन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया था। 

पुलिस लाइन से श्यामचंद्र यादव को चौकी टीकरमाफी कमान दी गई है। अरसे से विवाद में चल रहे थाना अमेठी में तैनात शिवबक्स सिंह को थाना जामों भेजा गया है। हालांकि वर्दी की छवि धूमिल करने का आरोप भी इन पर लग चुका है। महीनों पहले वर्दी में ही सिगरेट का कश लगाते हुए इनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उस समय खाकी की खूब किरकिरी हुई थी। जिस थाने में रहे है, वहां शुरू से ही आरोपो से घिरे रहते हैं। भारी तादात में एक साथ चली तबादला नीति से जिले की कानून व्यवस्था में सुधार लाने के संकेत मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें -Gyanvapi Case : काशी की तरह प्रयागराज में भी हर हर बम बम, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर हिंदू महासभा ने जताई खुशी

संबंधित समाचार