अयोध्या: मनरेगा के युवा मजदूरों को अब मिलेगा स्वरोजगार का प्रशिक्षण
100 दिन काम करने वाले 18 से 45 वर्ग आयु के मजदूर होगें पात्र
अयोध्या,अमृत विचार। मनरेगा मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है। युवा मजदूरों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके जरिए वह कंप्यूटर, कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग, मोबाइल रिपोरिंग समेत 45 तरह के रोजगार कर सकेंगे। इसके लिए साल भर में 100 दिन काम करने वाले 18 से 45 वर्ष के मजूदरों का चयन किया जाएगा।
मनरेगा में गत पांच साल में 100 दिन काम करने वाले मजदूरों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देने की तैयारी है। जिससे वे अपना रोजगार शुरू कर सकें। इसके लिए उन मजदूरों का ही चयन किया जाएगा जिन्होंने एक साल में कम से कम 100 दिन मनरेगा में काम किया हो। योजना से मजदूरों को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन की ओर से अभियान चलाया जाएगा। इच्छुक मजूदर अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार काम का चयन कर सकेंगे। इसके बाद समूह तैयार कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिक्षा और रुचि के अनुसार कर सकेंगे चयन
ब्लाकों के माध्यम से मनरेगा मजदूरों को स्वरोजगार के लिए जागरूक किया जाएगा। इच्छुक मनरेगा मजदूरों को उनकी शिक्षा व रुचि के अनुसार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद फाइनेंस की सुविधा दी जाएगी।
अब तक 15 हजार मजदूरों को किया गया चिह्नित
योजना के तहत प्रशिक्षण देने के लिए अब तक मनरेगा के 15 हजार 282 मजदूरों को चिह्नित किया गया है। इनके पांच वर्ष के भीतर काम करने का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। जनपद में वर्ष 2018 के 238, वर्ष 2019 के 448, वर्ष 2020 के 5945, वर्ष 2021 के 3523, वर्ष 2022 के 5128 मनरेगा मजदूर प्रशिक्षण के लिए पात्र मिले हैं। परियोजना के जिला समन्वयक दीपक कुमार के अनुसार चयन अभी जारी है। चयन प्रक्रिया के बाद प्रशिक्षण की रुपरेखा तय होगी।
यह भी पढ़ें:-Conjunctivitis: अयोध्या में Eye flu के मरीजों की भरमार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
